देश की राजधानी दिल्ली के आरके पुरम स्कूल (डीपीएस) को शुक्रवार 2 फरवरी की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद तुरंत स्कूल को खाली कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल कैंपस में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक कुछ नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल को करीब 10 बजे एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी है। जिसके बाद स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया। वहीं पुलिस द्वारा तलाश जारी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।
EMAIL के जरिए मिली धमकी
आपको बता दें कि पिछले साल मई के महीने में दिल्ली के मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी ईमेल के जरिए इसी तरह की धमकी मिली थी। हालांकि पुलिस को तलाशी में कुछ भी नहीं मिला और बताया गया कि ये ईमेल फर्जी था। बाद में ये भी पता चला कि स्कूल के ही एक छात्र ने ये ईमेल भेजा था।