This new car is coming to change the game of electric cars : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। अगर इलेक्ट्रिक कारों के मौजूदा मार्केट को देखें तो टाटा मोटर्स का दबदबा है। देश में बिकने वाली 100 में से 70 इलेक्ट्रिक कारें टाटा मोटर्स की होती है। लोग अब इस सेगमेंट में हैचबैक, एसयूवी और सेडान कारों की डिमांड कर रहे हैं। देखा जाए तो इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स की बादशाहत हैं, लेकिन मारुति सुजुकी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार इसका खेल पलट सकती है। मारुति सुजुकी की कारों को फ्यूल एफिसिएंट और मेंटेनेंस फ्री इंजन के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि कंपनी सबसे ज्यादा कारें बेचती है।
मिलेगी 500 किमी से ज्यादा रेंज
मारुति की कारों पर ग्राहकों का भरोसा हमेशा बना रहे, इसलिए कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार में भी इसी तरह की क्वालिटी देने की कोशिश करेगी। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki EVX का खुलासा किया था। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 2025 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च होने के बाद निश्चित तौर पर यह कार टाटा नेक्सॉन ईवी, एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कार फुल चार्ज में 550 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। वहीं ये कार तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी से लैस हो सकती है।
मारुति ईवीएक्स की डिजाइन
लेटेस्ट स्पाइ शॉट्स के अनुसार, अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के एलइडी हैडलाइट्स को एक प्रोजेक्टर में रखा जाता है जिसमें एक X साइज का डिजाइन भी है। टेल लाइट्स में टॉप एलईडी एक एलइडी लाइट बार के साथ एक दूसरे से जुड़ सकती है। बता दें कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलइडी हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रेश सेंटर कंसोल, डुएल-टोन अपहोलस्ट्री, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलेंगे। अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएस की अनुमानित शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है।
60kWh की बैटरी से होगी लैस
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी eVX में 55kWh से 60kWh की बैटरी दी जा सकती है जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 550 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। दूसरी ओर अगर अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएक्स के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइव मोड्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट्स और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है।