लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर आज मतदान हो रहे है जिसमें 1300 से ज्यादा उम्मीदवार शामलि है। इसमें गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटें शामिल हैं। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है। हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला।

मतदान के बाद पीएम मोदी ने की मीडिया से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मतदान की अपील की। उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट करके देश को संदेश दिया। साथ ही मीडिया से बात करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करके भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

वोटिंग के बाद PM ने बच्ची को दुलारा
वोटिंग के बाद मोदी काफी देर तक बूथ के बाह रुके। साथ ही उन्होंने बच्चों के हाथ पर ऑटोग्राफ दिया। लोगों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई। मोदी ने एक छोटी बच्ची को गोद में भी लिया और उसे दुलार किया।