ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के जालंधर से एक चोरी की वारदात सामने आई है। जहां पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के गांव दोसांझ कलां में चोरों ने 3 बैंकों में चोरी करने की कोशिश की। हालांकि, चोर तीनों में से किसी एक बैंक में भी चोरी नहीं कर पाए। इन बैंकों में को कोऑपरेटिव बैंक, स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक शामिल है।
हथौड़े से शीशे तोड़े
इलाके के लोगों ने देर रात इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को जानकारी देते हुए बताया गया कि देर रात करीब 1:15 बजे चोरों ने पहले गांव के को-ऑपरेटिव बैंक में चोरी करने की कोशिश की। चोरों ने हथौड़े से ग्रिल के शीशे तोड़े। इसकी आवाज से इलाके के लोग जाग गए और घरों की लाइटें जल गई। जिसके बाद चोर डर गए और मौके से भाग गए।
अलमारियों को तोड़ने में भी रहे असफल
बता दें कि चोर इसके बाद SBI बैंक में घुसे जहां उन्होंने फिर से ग्रिल तोड़ी। मगर यहां भी विफल रहे। जिसके बाद वे आखिर में गांव के पंजाब नेशनल बैंक में गए। यहां वे खिड़कियों के शीशे तोड़ कर अंदर घुसे। चोरों ने करीब एक घंटे तक बैंक के अंदर अलमारियों को तोड़ने की कोशिश की मगर मजबूत होने के कारण वो इसमें भी विफल रहे और आखिर में हार मान कर भाग गए।
शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के बयानों को दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस इलाके के CCTV खंगाल रही है, चोरों को ढूँढने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मामले की कार्रवाई चल रही है।