जालंधर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को मशूहर मार्केट की दुकानें बंद रहेंगी। जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को लेकर फगवाडा गेट में इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रिकल की दुकानें बंद रहेंगी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर फगवाड़ा गेट और उसके साथ लगते 12 मार्केट बंद रहेंगें। वहीं सेंट्रल टाउन में मोबाइल एसोसिएशन के दुकानदारों ने भी 15 अगस्त को दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है।
यह जानकारी इलेक्ट्रानिक मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया और इलेक्ट्रानिक मार्किट के प्रधान अमित सहगल ने दी। बाकी साथ में सुरेश गुप्ता, अमरदीप आहलुवालिया, परभजोत सिंह, सरबजीत, आकाश कुमार, सुरिन्दर सिंह, रॉबिन गुप्ता, भूपिंदर लकी, हरप्रीत शामिल थे।
चंडीगढ़ में यह सड़कें रहेंगी बंद
वहीं चंडीगढ़ में 15 अगस्त को सेक्टर-17 परेड ग्राउंड के आसपास की सभी सड़कों को बंद रखा जाएगा। सभी सड़कें सुबह 6:30 बजे से परेड ग्राउंड में समारोह खत्म होने तक बंद रहेंगी। इस दौरान इन रूटों को डायवर्ट किया जाएगा।
सेक्टर-16/17/22/23 के चौक से सेक्टर-22 स्थित गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप तक सड़क बंद रहेगी। ओल्ड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सेक्टर-17 से परेड ग्राउंड सेक्टर-17 के पीछे शिवालिक होटल तक। नगर निगम कार्यालय सेक्टर-17 के पास ल्योन रेस्तरां लाइट प्वाइंट से परेड ग्राउंड तक। सेक्टर-22/23 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 16/17-22/23 के गोल चक्कर तक। सेक्टर 16/23 के छोटे चौक से सेक्टर 16/17-22/23 के चौराहे तक सड़क बंद रहेगी।