ख़बरिस्तान नेटवर्क : अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि 1 मई से एटीएम से पैसा निकालने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर फीस बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। वहीं वेंटिंग टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में सफर करने पर जुर्माना लगेगा। तो आई जानते हैं 1 मई से देश में क्या बदलाव हो रहा है।
ATM से पैसे निकालने पर देना होगा चार्ज
RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 मई से ग्राहकों की फ्री लिमिट पूरी होने के बाद एटीएम से हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए देने होंगे। इससे पहले लिमिट पूरी होने के बाद 17 रुपए का चार्ज लगता था। जिसे बढ़ा दिया गया।
बैलेंस चैक करने पर देने होंगे 7 रुपए
वहीं नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 1 रुपए बढ़ाया गया है। इसमें अब अकाउंट बैलेंस चैक करने के लिए हर ट्रांजैक्शन पर 7 रुपए लगेंगे। पहले इसके लिए ही 6 रुपए चार्ज किए जाते थे।
वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर में सफर पर जुर्माना
1 मई से अगर आप वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन की स्लीपर कोच में सफर करते पकड़े गए तो आपको जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कंफर्म टिकट वाले अपनी सीट पर आराम से बैठ सकें।
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को घेरलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। मई महीने में भी बदलाव होने की गुंजाईश है। अप्रैल के महीने में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए थे।
FD और सेविंग अकाउंट में होगा बदलाव
1 मई से फिक्सड डिपोजिट और सेविंड अकाउंट की ब्याज दरों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। RBI ने दो बार रेपो रेट के घटाने के बाद ज्यादातर बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट और फिक्सड डिपोजिट की ब्याज दरों में कटौती की है।
मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद
मई महीने में 12 दिन बैंक की छुट्टियां रहेंगी। इनमें शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें लेबर डे, बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे कुछ दिन है जिस पर छुट्टी रहेगी।