These 4 films of three biggest superstars will shake the box office : 2023 शाहरुख खान का साल रहा। उन्होंने लोगों को बॉलीवुड इज बैक कहने का मौका दिया। 2024 अब तक बॉक्स ऑफिस के लिहाज से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा पर आने वाले साल में कमाल होने वाला है। इंडस्ट्री के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान, शाहरुख और आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर हिलाकर रख देंगे। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं सलमान की ‘सिकंदर’ 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. जबकि आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्मों की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है। आमिर की तो फिल्में ही नहीं फाइनल है। बाकी देखते हैं क्या होता है पर जो भी होगा बॉक्स ऑफिस पर भूचाल आने वाला है। आइए बताते हैं. तीनों खान आने वाले समय में क्या कारनामा करने वाले हैं।
आमिर का कॉमेडी अवतार
सबसे पहले आमिर खान पर बात कर लेते हैं वो इस वक्त अपनी एक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसे इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अब आमिर कॉमेडी जॉन को एक बार फिर से कायदे से एक्सप्लोर करना चाहते हैं। संभवतः ‘अंदाज अपना अपना’ टाइप कुछ। इसके लिए अभी उनकी दो स्क्रिप्ट्स पर बात चल रही है पहली डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से। वो इस वक्त आमिर के ही प्रोडक्शन हाउस में ‘लाहौर 1947’ बना रहे हैं। इसके अलावा वो जोया अख्तर से भी एक फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं। कहा जा रहा ये अधेड़ शख्स के इर्दगिर्द वाली कॉमेडी होगी। हालांकि इन दोनों पर कोई फैसला आमिर ‘सितारे जमीन पर’ को रैप करने के बाद ही लेंगे।
सलमान खान का बैड बॉय
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग 18 जून से शुरू हो रही है। कहा जा रहा है इसमें कुछ कमाल के एक्शन सीक्वेंस होंगे। इसके लिए सलमान ने बाकायदा जाकर अलग से ट्रेनिंग ली है। पहला एक्शन शॉट 33000 फीट की ऊंचाई पर फिल्माया जाएगा। डायरेक्टर एआर मुरुगादास ‘सिकंदर’ के किरदार में सलमान खान के अंदर मौजूद स्वाभाविक एरोगेन्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अगर रिपोर्ट्स को सही मानें तो सिकंदर एक किंग का बेटा है और वहीं से उसके अंदर एक तरह का जेनेटिक दंभ आया है। इस फिल्म में सलमान खान को हीरो और थोड़ा बैड बॉय स्पेस में दिखाया जाएगा। सिंकदर के किरदार में सलमान के पास परफ़ॉर्मेंस की पूरी गुंजाइश होगी। इस किरदार में भर-भरके इमोशन भी होंगे।
शाहरुख खान एक्शन थ्रिल
इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ लगभग अनाउंस ही हो चुकी है। इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं। पहले इसमें सुहाना के लीड रोल करने की खबरें थीं और शाहरुख का फिल्म में सिर्फ कैमियो होता लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख का इस फिल्म में फुलफ्लेज्ड रोल होगा। वो ही इस फिल्म के हीरो होंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इसके प्री-प्रोडक्शन में शाहरुख काफी क्लोजली जुड़े हुए हैं। फिल्म के एक्शन के लिए ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की सलाह ली जा रही है। फिल्म में वर्ल्डक्लास एक्शन ब्लॉक्स बनाने की प्लानिंग की जा रही है। ‘किंग’ को इस साल अगस्त के अंत तक फ्लोर पर लाने की कोशिश हो रही है।