पंजाब में बीते दिन बारिश के बाद आज सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह से कई जिलों में हलकी बारिश हो रही है तो कई जिलों में बादल हुए है। हालांकि आज पंजाब में तेज आंधी या भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। लेकिन तूफान के साथ आज हल्की से मध्यम बारिश होगी। बता दे कि आने वाले तीन दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने 3 अगस्त के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, बरनाला, बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का, मानसा, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर, संगरूर और पटियाला जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। यहां के 25 से 50 फीसदी हिस्सों में बारिश की संभावना है। जबकि फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, अमृतसर, तरनतारन जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
तापमान 38 डिग्री के पार
पिछले 24 घंटे में राज्य के औसत तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है। सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।