ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के तरनतारन में आज बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पावरकॉम अधिकारियों के अनुसार 132 के.वी.ए. तरनतारन से चलने वाली 11 के.वी. आवश्यक मरम्मत के कारण 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सिटी 1,3,4,6 और सिविल अस्पताल तरनतारन की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
इस दौरान सिविल अस्पताल तरनतारन, लाली शाह मोहल्ला, मेजर जीवन सिंह नगर, गोल्डन एवेन्यू, महिंद्रा एवेन्यू, बाथ एवेन्यू, ग्रीन एवेन्यू, काजीकोट रोड, चंद्रा कॉलोनी, दाहिनी ओर सरहाली रोड, गली जमाराय वाली, मोहल्ला भागीशाह, बाऊ गुरु अर्जन वाला पार्क, नोजवान पार्क, नंबर कॉलोनी, सरदार एन्क्लेव, गुरबख्श कॉलोनी, छोटा काजीकोट, पाधा कॉलोनी, कोहर आहट, ग्रीन सिटी, होली सिटी क्षेत्र प्रभावित होग।