पंजाब में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है । आज सुबह से ही पंजाब के कई जिलों में बारिश हो रही है । कल भी कुछ जगह पर बारिश हुई थी , जिससे कलोगों को गर्मी से थोरी राहत मिली। वही अब अगले 4 दिनों तक मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है। हालांकि हिमाचल की बारिश का थोड़ा असर पंजाब में दिख रहा है।
इन जिलों में जारी हुआ फ्लैश अलर्ट
जिसके कारण मौसम विभाग ने फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, मोहाली, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में फ्लैश अलर्ट जारी किया है।
3 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानि 29 जुलाई को पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में 50 से 70% क्षेत्र में बारिश की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में छुटपुट बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30-31 जुलाई- हिमाचल प्रदेश से सटे कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
एक बार फिर से तापमान हुआ 37 से पार
मौसम विभाग के अनुसार, एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है और कम दबाव का क्षेत्र जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब के मालवा क्षेत्र तक बना हुआ है। हालांकि, इसका असर पंजाब में बहुत कम देखने को मिल रहा है और मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हो सका है। बीते दिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई थी, जिससे तापमान सामान्य के करीब रहा। बठिंडा में सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।