जालंधर के 66 KV सस रेडियल के चलते 11 KV लाडोवाली रोड फीडर एवं 11 KV चिल्ड्रन पार्क फीडर लाइन की जरुरी मरम्मत के चलते 15 मार्च दिन शनिवार को कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मोहल्ला गोबिंदगढ़, मोहल्ला अर्जुन नगर, ओल्ड जवाहर नगर, लाडोवाली रोड, मास्टर तारा सिंह नगर, बी एड कॉलेज लाडोवाली रोड, अलास्का चौक, सेशन कोर्ट, रेलवे चार्जमैन, जिला प्रशासनिक काम्प्लेक्स, BSNL एक्सचेंज मास्टर तारा सिंह नगर, डिविजनल कमिश्नर कार्यालय सहित अन्य इलाके प्रभावित रहेंगे।
इसी तरह सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपरोक्त इलाकों की बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। उक्त जानकारी सहायक इंजीनियर तकनीकी यूनिट-1, सिविल लाइन, पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने दी।