खबरिस्तान नेटवर्क: नंगल-भाखड़ा के मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। यह अफरा-तफरी नैना देवी जाने वाली बस में मची। बस में अचानक से धुआं निकलने लगा जिसके बाद ड्राइवर ने सवारियों को नीचे उतार दिया। जानकारी की मानें तो एक निजी कंपनी की बस बीते दिन दोपहर में करीबन 2.30 बजे नंगल से श्री नैना देवी के लिए निकली थी। जैसे ही बस नैना देवी पहुंची तो बस के नीचे में से भारी धुआं निकलने लग गया।
यात्रियों को नहीं हुआ नुकसान
बस में से काफी ज्यादा धुआं निकल रहा था लेकिन इस धुएं से बस चलाने वाला ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी। इसके बाद बस में बैठी हुई सवारियां नीचे उतर गई। इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ । मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सारी जानकारी तुरंत बी.बी.एम.बी के फायर ब्रिगेड़ को दे दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर बस की जांच पड़ताल शुरु की। सुत्रों की मानें तो बस का टर्बो फट गया जिसके कारण बस के नीचे से भारी मात्रा में धुआं निकलना शुरु हो गया। इससे बस में आग लग गई।