दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-385 रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जम्मू-कश्मीर के खतरनाक बनिहाल पास के ऊपर से गुजरते हुए विमान अचानक कई मीटर नीचे गिर गया। एक यात्री ने इस दिल दहला देने वाले मंजर का वीडियो शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डरे हुए यात्री सीटें थामे दिख रहे हैं, और एक फ्लाइट अटेंडेंट फर्श पर रेंगती नजर आ रही है।
स्पाइसजेट - यह केवल हल्की टर्बुलेंस
यात्री के मुताबिक, फ्लाइट बनिहाल पास के ऊपर थी, तभी अचानक तेज झटके लगे और विमान तेजी से नीचे की ओर गोता लगाने लगा। हालांकि, स्पाइसजेट ने इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि यह केवल हल्की टर्बुलेंस थी, जो मानसून के मौसम की वजह से सामान्य थी। स्पाइसजेट ने कहा है कि सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं और फ्लाइट सुरक्षित रूप से श्रीनगर लैंड कर गई है।
लंदन में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ छोटा विमान
वहीं अहमदाबाद में हुए विमान हादसे जैसा एक और लंदन के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित साउथेंड एयरपोर्ट पर रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।बताया गया है कि रनवे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद, घटनास्थल से आग का एक गोला और धुए का गुबार उठता देखा गया। विमान दुर्घटना के बाद, घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग का एक गोला उठता हुआ दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि विमान 12 मीटर (39 फीट) लंबा था। दुर्घटनाग्रस्त विमान बीच बी200 सुपरकिंग एयर था, जो लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे से नीदरलैंड के लेलीस्टेड के लिए उड़ान भरने वाला था।