हरियाणा के हिसार में आज सुबह सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई । आदमपुर खंड में सदलपुर स्थित सूर्या स्कूल की बस सड़क से उतर गई। इस दौरान बस का एक साइड का शीशा भी टूट गया। इस हादसे में बस में कुछ बच्चों को मामूली चोटें भी आई है।
क्रेन की मदद से बस को निकाला गया बाहर
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल क्रेन की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है।अगर स्कूल बस कुछ और आगे बढ़ती तो पेड़ से टकराने पर बड़ा हादसा हो सकता था।
पेड़ के कारण बची स्कूल बस
जहां पर बस रुकी, उससे 10 से 15 फुट की दूरी पर ही पेड़ था, जिससे टकराने से स्कूल बस बच गई। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार सामने से एक रोडवेज बस आ रही थी जिसके कारण स्कूल वैन का नियंत्रण बिगड़ गया।
बच्चों को लेकर स्कूल लेकर जा रही थी
जानकारी के अनुसार, यह घटना आदमपुर क्षेत्र के चक्की चौपटा के पास हुई। यह स्कूल वैन सूर्य स्कूल सदलपुर की थी। सोमवार सुबह खैरमपुर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी जाते समय रास्ते में यह हादसा हो गया। सूचना पर अभिभावक भी पहुंचे। कुछ अभिभावक अपने बच्चों को घर ले गए तो कुछ बच्चों को बाद में दूसरी वैन से स्कूल में भेजा गया।