ख़बरिस्तान नेटवर्क : बीते कुछ दिनों से 500 रुपए के नोट बंद होने की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हो रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले 2 हजार के नोट धीरे-धीरे बंद किए और अब 500 रुपए के नोट बंद करने की तैयारी कर रही है। सरकार 500 के नोट को भी धीरे-धीरे ही मार्किट से वापिस लेगी। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। सोशल मीडिया पर 500 रुपए के नोट बंद होने के दावे पर केंद्र सरकार का बड़ा बयान सामने आया है।
नहीं बंद होंगे 500 रुपए के नोट
भारत सरकार की आधिकारिक फैक्ट चैक एजेंसी PIB ने स्पष्ट किया कि रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नोटों को बंद करने या एटीएम से हटाने जैसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। PIB ने साफ कहा कि यह दावा पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है। 500 रुपये का नोट अभी भी पूरी तरह लीगल टेंडर है और इसका उपयोग लेन-देन में बिना किसी हिचकिचाहट के किया जा सकता है।
2026 तक बंद होने की हो रही है चर्चा
बता दें कि दावा किया जा रहा है कि सरकार ने RBI की सहमति के बाद 500 रुपए के नोट मार्च 2026 तक बंद कर सकती है। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि बड़े नोटों को चलन में कम किया जा सके। जिस तरह से 2 हजार के नोटों को मार्किट से गायब हो गए हैं, ठीक उसी तरह से 500 के नोट भी धीरे-धीरे हो जाएंगे।
RBI नोट को बंद करने से पहले सभी बैंकों को निर्देश देगा कि आप एटीएम मशीनों में 100-200 के नोटों का सर्कुलर बढ़ाएं। ताकि धीरे-धीरे 500 के नोट बैंक अपने पास जमा कर लें। जब RBI के पास 500 के नोट जमा हो जाएंगे तो ही ऐलान किया जाएगा। इससे यह होगा कि लोगों को 500 नोट के जाने से इतना फर्क नहीं पड़ेगा।
मामले पर RBI भी दे चुका स्पष्टीकरण
आपको बता दें कि 500 रुपए के नोट बंद होने की अफवाह को लेकर RBI भी स्पष्टीकरण दे चुका है। RBI ने साफ कहा कि 500 रुपए के नोट बंद करने को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और दावों पर ध्यान न दें।