तरनतारन में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने विधायक के ऑफिस तक को नहीं छोड़ा। चोरों ने विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सौहल के ऑफिस से 3 एसी, पंखे और कुर्सी लेकर फरार हो गए। यहां तक कि जाते-जाते चोरों ने ऑफिस की वायरिंग भी खराब कर दी।
विधायक के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि चोरों ने इस घटना को कब अंजाम दिया, फिलहाल इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। पर ऑफिस में पड़ा जरूरत का सामान चोर अपने लेकर गए हैं। विधायक का ऑफिस लोकसभा चुनाव के कारण 2 महीने से बंद था।
पुलिस अधिकारी इंदरजीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि ऑफिस में किसी तरह के सीसीटीवी नहीं लगे हैं, लेकिन विधायक ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी चेक किया जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।