ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में पिछले 3 दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। रात को तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है। मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टर्बैंस के कारण कुछ दिन मौसम ऐसा रहने वाला है। इसके साथ ही बारिश और आंधी की संभावनाएं भी हैं।
16 जिलें में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब के 16 जिलों में आंधी, तेज हवाएं और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है और लोगों से तेज धूप से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं शाम को तेज हवाओं के साथ रात के समय में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपर, होशियारपुर व रूपनगर में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, पटियाला, मानसा, फाजिल्का, मुक्तसर और बठिंडा जिलों में यैलो अलर्ट जारी है।