खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के होशियारपुर के अंदर आने वाले इलाके हरियाना में आज बिजली कट लगेगा। इसकी सूचना उप-मंडल कार्यालय पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के एस.डी.ओ. इंजी सतनाम सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि 66 के. सब स्टेशन अज्जोवाल से 11 के.वी. नवे घर यू.पी.एस फीडर और 11 के.वी. बस्सी मारुफ ए.पी फीडर 10 नंबर इंडस्ट्रीयल एरिया के जरुरी काम और वी.सी.बी को स्थापित करने के लिए आज 4 मई को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 05 तक बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
इन सब के चलते हरियाना के नवे घर, बस्सी बरुफ, हुसैनपुर, बस्सी मरुप सियाला, बस्सी कासो, बागपुर अड्डा, चक समाना, कांटिया, खाखली, फैक्टरी एरिया, जलालपुर आदि फीडरों की सप्लाई पर असर होगा। इन इलाकों में आज बिजली बंद रहेगी।