ख़बरिस्तान नेटवर्क : नोएडा में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर शनिवार शाम को एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि व्यक्ति ने घर में घुसकर सीमा हैदर को पहले तीन-चार थप्पड़ मारे और उसके बाद फिर उसका गला दबाने की कोशिश की। सीमा हैदर के शोर मचाने के बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने उसे बचाया और हमलावर की पिटाई की।
सीमा हैदर ने काला जादू किया
हमलावर की पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि सीमा हैदर ने उसके ऊपर काला जादू कर दिया है। जिस वजह से वह उसे मारने के लिए आया है। वहीं इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसका मोबाइल खंगाला जा रहा है।
गुजरात का रहने वाला है आरोपी
आरोपी युवक की पहचान गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के टीबी हॉस्पिटल के पास रहने वाले तेजस झानी पुत्र जयेंद्र भाई के रूप में हुई है। युवक गुजरात से ट्रेन के जरिए दिल्ली आया। वह लोगों से और मोबाइल से पता करके किसी तरह सीमा हैदर के घर पहुंचा था।