शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। यह बैठक अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में दोपहर दो बजे से चल रही थी।
तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के रूप में ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिक कमेटी ने यह निर्णय लिया है। इस बीच ज्ञानी जगतार सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब का कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया गया है।
बैठक अमृतसर स्थित SGPC मुख्यालय तेजा सिंह समुद्री हॉल में हुई, जिसकी अध्यक्षता एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने की। वहीं कुछ नेताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।