ख़बरिस्तान नेटवर्क : मलेशिया से चीन जाने वाले एयर एशिया के एक विमान में उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद आग लग गई। इस दौरान विमान कुआलालंपुर वापल लौट आया और उसे सुरक्षित रूप से उतारा गया। जानकारी के अनुसार विमान में 171 यात्री और चालक दल सवार थे।
विमान के इंजन में अचानक आग लग गई थी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।