ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के दानिशमंदा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही और कहा जा रहा है कि वहां पर ड्रोन गिरा है। वायरल हो रही वीडियो पर जालंधर पुलिस प्रशासन ने उसकी सच्चाई बताई है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि बस्ती दानिशमंदा में गिरने वाली ड्रोन की खबर पूरी तरह से अफवाह है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वहां पर जांच की, तब पता चला कि कूड़े के ढेर को आग लगी है। जिसे धमाके का नाम दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि अफवाह और फेक न्यूज को अफवाह न फैलाई जाए। कोई भी वीडियो या फिर खबर शेयर करने से पहले उसके फैक्ट चैक किए जाएं।