The hero who defeated Amitabh-Dharmendra, who was kicked by Rajesh Khanna : साल 1980 में राजेश खन्ना ने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसमें उनके अजीज दोस्त ही उनके को-स्टार थे। उन्होंने डायरेक्टर के साथ मिलकर एक ऐसी साजिश रची जिससे कि उनके को-स्टार इतने नाराज हो गए थे कि दोनों ने साथ दोबारा कभी काम ही नहीं किया। हद तो तब हुई जब वह एक्टर राजेश खन्ना से घुटनों के बल बैठकर माफी मांग रहे थे और उसी वक्त राजेश खन्ना उन्हें लात मार दी। ये देखकर वह काफी चौंक गए थे। दरअसल राजेश खन्ना अपनी मर्जी से काम करते थे। राजेश खन्ना के कई किस्से कहानी भी आपने अक्सर सुने होंगे कि वह सेट पर लेट आते थे। उनका स्टारडम ऐसा था कि लोग अक्सर उन्हें देखकर एक्टिंग में करियर बनाने का सपना देखने लगते थे।
जब राजेश खन्ना ने मारी थी लात
फिल्म 'आंचल' राजेश खन्ना, रेखा, अमोल पालेकर, प्रेम चोपड़ा और राखी अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म के एक सीन में राजेश खन्ना को अमोल पालेकर को लात मारनी थी, लेकिन अमोल इस सीन के लिए तैयार नहीं थे। तब धोखे से राजेश खन्ना ने उन्हें कहा कि तुम बस घुटने पर मांफी मांगना सीन उसी में ओके कर देंगे। डायरेक्टर से बात करके राजेश खन्ना ने अमोल को मनाया और सीन के लिए राजी कर लिया जैसे ही अमोल घुटने पर बैठे उन्होंने तुरन्त एक्टर को लात मार दी। सीन ओके हो गया लेकिन अमोल इतना नाराज हो गए थे कि दोबारा दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया।