पंजाब में बारिश के अलर्ट के बावजूद बारिश नहीं हुई और धूप खिली रही। जिसके बाद प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान में 3.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि यह अभी भी सामान्य के करीब है। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर भी धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव आ रहा है और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
18 से 22 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया था, लेकिन अब तापमान बढ़ने की उम्मीद है और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 22 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी।
विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स अब लगभग खत्म हो चुका है, जिसके कारण तापमान बढ़ रहा है।