पंजाब में फरवरी के महीने से ठंड ने दोबारा कहर बरपाना शुरू कर दिया। जिस वजह से राज्य में कोहरा और ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए शीतलहर जारी रहेगी और विजिबिलिटी भी बेहद कम रहेगी। जिस वजह से आवाजाही में परेशानी हो सकती है।
कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल
पंजाब में बीते दिन भी कई इलाकों में बादल छाए रहे और शीत लहर के कारण लोगों को एक बार फिर ठंड के प्रकोप का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाया रहा और कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पहाड़ों में हो रही है बर्फ
पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों बूंदा-बांदी हो रही है। गुलमार्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों सहित कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं जम्मू के कुछ हिस्सों में भी रात भर बारिश हुई।