लुधियाना से एक मनहूस खबर सामने आई है, जहां शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है । मृतका की पहचान आरती के रूप में हुई है , जो 18 साल की थी । आरती का शव सोमवार (9 दिसंबर) रात ससुराल में फंदे पर लटता मिला।
शादी के 2 दिन बाद फांसी लगाई
आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मायके और ससुरालवालों से पूछताछ कर रही है। अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक टिब्बा रोड स्थित शिव शंकर कॉलोनी में 2 दिन पहले ही आरती की तारीश नामक युवक से शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार तारीश बर्तन की दुकान चलाता है। रविवार को आरती अपने मायके में फेरा डालने के लिए गई थी। सोमवार को वह ससुराल लौट आई थी। इस दौरान वह घर में मौजूद लोगों को कपड़े बदलने का कहकर कमरे में चली गई। काफी देर तक वह वापस नहीं आई। जान परिवार के लोग उसे देखने के लिए गए तो कमरा अंदर से बंद था।
कमरे में फांसी लगाकर दी जान
परिवार के लोगों ने खिड़की से देखा तो आरती ने फंदा लगाया हुआ था। इसके बाद ईंटों से दरवाजा तोड़ा गया। आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हो गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और सिविल अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल जनच जारी है।