ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतंकी हमले हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी के एक मॉल में घुसकर आतंकियों ने हमला कर किया है। आतंकियों के हमले में अब तक 4 लोगों को मौत की खबर सामने आ रही है। अभी तक कितने लोगों की मौत हो चुकी है इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
गोलियों की आवाज सुनकर लोग दुकाने में छिपे
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में एक लड़की ने अपने पेरेंट्स को भेजे मैसेज में इस घटना के बारे में बताया। जिसमें लिखा था कि उसने गोलियों की आवाज सुनी है और अपनी जान बचाने के लिए एक शोरूम के अंदर छिपी हुई है। मॉल के अंदर अन्य दुकानदारों ने भी घटना के बाद लोगों को अंदर करके अपने शटर डाउन कर लिए, ताकि उनकी जान बच सके।
पुलिस लोगों को रेस्क्यू करने में लगी
वहीं आतंकी हमले के बाद वहां अफरा-तफरी फैल गई। जान बचाने के लिए लोग चारों तरफ भागने लगे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मॉल में फंसे हजारों लोगों को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने कहा कि घायल हुए कई अन्य लोगों की हालत गंभीर है।