खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में HMV की टीचर्स का कॉलेज को ऑटोनॉमस बनाने को लेकर प्रदर्शन आज आठवें दिन भी जारी है। वहीं एचएमवी यूनियन की तरफ से की जा रही पांच सदस्यीय भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। बता दें कि कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करते हुए रोज 5 सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ रहे है। आज की हड़ताल में असिस्टेंट प्रोफेसर सुशील कुमार, डॉ. शलिंद्र कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोतिमा मंडेर (एचएमवी यूनिट की एग्जीक्यूटिव मेंबर), असिस्टेंट प्रोफेसर लवलीन कौर और असिस्टेंट प्रोफेसर हरप्रीत कौर शामिल रहे।
Autonomy स्टूडेंट्स के लिए खतरा
कल दिल्ली में इंडिया फेडरेशन यूनिवर्सिटी कॉलेज की टीचर्स ने राष्ट्रीय स्तर पर रैली निकली थी। इस दौरान उन्होंने ऑटोनॉमी को शिक्षा के विकास के लिए और छात्रों के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा कि इससे स्टूडेंट्स की फ़ीसों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे उनकी वित्तीय बोझ बढ़ेगी। इसके साथ ही ऑटोनॉमी पॉलिसी में Transperancy भी घटेगी। निजीकरण के कारण कॉलेज की social accountability भी खत्म हो सकती है।
4 मई 25 को हो सकता है फैसला
डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी दिल्ली में 4 मई 2025 को बैठक होने वाली है। टीचर्स चाहती है कि बैठक में ऑटानमस संबंधी फैसले को रद्द किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीचर्स का प्रदर्शन और भी ज्यादा तीव्र किया जाएगा। तब तक के लिए टीचर्स की कोशिश जारी है। वे इस निर्णय को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है।