भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव किया है। रेलवे का दावा है कि यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक, अब एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी, जबकि नॉन-एसी क्लास के लिए प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होगी। पहले ये समय सुबह 9 और 10 बजे था।
ऐसे बुक करें तत्काल टिकट
यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है, जो अचानक यात्रा की योजना बनाते हैं, या किसी आपात स्थिति के कारण तुरंत टिकट बुक करना चाहते हैं। तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर खाता बनाना होगा। इसके बाद लॉग इन करें और ‘Plan My Journey' सेक्शन में जाकर यात्रा से संबंधित जानकारी जैसे प्रस्थान और आगमन स्टेशन, यात्रा की तारीख आदि भरें।
‘Booking' टैब में तत्काल विकल्प का चयन करें और अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास (एसी या नॉन-एसी) का चयन करें। इसके बाद, यात्रियों की जानकारी जैसे नाम, उम्र और पहचान पत्र की डिटेल्स दर्ज करें। मान्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट को बुकिंग के समय प्रस्तुत करना जरूरी होता है।