Punch EV not light in EV segment : टाटा मोटर्स की Punch EV को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। इतने कम समय में ही ये इलेक्ट्रिक मिड साइज एसयूवी लोगों के दिल पर राज करना शुरू कर चुकी है। अगर आप टाटा पंच ईवी के साथ टिगोर ईवी, टियागो ईवी, सिट्रोएन ईसी3 ईवी और एमजी कॉमेट ईवी को ट्राई करेंगे तो आपकी पहली पसंद टाटा पंच ईवी ही होगी, क्योंकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी बैकअप दिया है। फीचर्स और कीमत के लिहाज से पंच ईवी के आसपास भी कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी नहीं टिकती है।
Punch EV की ताकत
पंच में 190 एमएम ग्राउंड क्लिरेंस मिल रहा है। सेगमेंट में पंच से सबसे नजदीक टिगोर है जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 172 एमएम है। 165 एमएम के आंकड़े के साथ कॉमेट सबसे कम पर है. पंच में बूट स्पेस 366 लीटर है। टिगोर ईवी में यह 316 लीटर है।
बूट स्पेस 315 लीटर है
सिट्रोएन ईसी 3 के पास भी बूट स्पेस महज 315 लीटर है। ऊंचाई में पंच से आगे कोई नहीं है। 190 एनएम टॉर्क पर यह 121 एचपी की ताकत यह दिखाती है तो इस सेगमेंट की गाड़ियों का पीछे रहना तय है क्योंकि शेष सभी 75 एचपी से कम ही क्षमता रखती हैं. वैसे 35 किलोवाट की बैटरी भी किसी के हिस्से नहीं है।
Punch EV की खूबियां
टाटा पंच ईवी की शुरुआती प्राइस 10.99 लाख रुपए है. साथ ही इसमें दूसरी ईवी के मुकाबले बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। Punch EV में 300 किमी की रेंज मिलती है और इसमें 121hp की ताकत मिलती है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में 6 स्पीकर हरम सिस्टम दिया है जो इस सेगमेंट के लिहाज से बेस्ट हैं।
5 स्टार रेटिंग मिली है
पंच ईवी में 4 लोगों के बैठने के लिए बेहतरीन स्पेस दिया गया है। वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, आर्केड ईवी एप्स, एअर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग. 6 एअरबैग्स, डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, हिल कंट्रोल, एसओएस कॉलिंग फंक्शन भी हैं। सेफ्टी के लिए इस ईवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है।