लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से पिटाई के मामले में आम आदमी पार्टी ने इसे भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिया है। भाजपा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए स्वाति को मोहरा बनाकर षड़यंत्र रचा है। जिसकी सच्चाई 52 सैकेंड की वीडियो के जरिए सामने आई है।
इस मामले में आप की कैबिनेट मंत्री आतिशी मार्लेन ने प्रेस कांफ्रेंस की और उसमें स्वाति को लेकर खुलासे किए। आतिशी ने कहा कि जब से केजरीवाल जेल से जमानत पर बाहर आए हैं, तब से भाजपा उनके खिलाफ साजिशें रच रही हैं। इसी साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम हाऊस भेजा गया था। ताकि केजरीवाल को बदनाम किया जा सके।
लेकिन वीडियो से साबित हो गया है कि स्वाति मालीवाल के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। स्वाति ने पुलिस को झूठी कंप्लेंट की है। आतिशी ने आरोप लगाया कि उल्टा स्वाति ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के साथ गाली गलौच किया। पुलिस के साथ झगड़ा किया और जबरन सीएम हाऊस में घुस गई। बिभव ने भी पुलिस को स्वाति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों उनके साथ दिल्ली के सीएम हाऊस में मारपीट का आरोप लगाया था। तीन दिन बाद इस मामले में चुप्पी तोड़ने के पास स्वाति ने पुलिस को केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट का पर्चा दर्ज कराया। पुलिस ने बिभव के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें स्वाति ने आरोप लगाया था कि उसे सीएम हाऊस में जान से रोका गया। बिभव ने उसे 7-8 बार चांटें मारे, उसके पकड़े फाड़े और उसके पेट में लातें भी मारीं।
संजय सिंह ने एक पक्ष सुनकर दिया बयान
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की तरफ से स्वाति के साथ मारपीट की पुष्टि करने के बयान पर आतिशी ने कहा कि जब संजय सिंह ने यह बयान दिया, तब उनके पास सिर्फ स्वाति मालीवाल का पक्ष था। लेकिन अब वीडियो के आने के बाद यह साफ हो गया है कि स्वाति गलत है। संजय सिंह को पूरे मामले की जानकारी नहीं थी।
आतिशी ने उठाए स्वाति पर सवाल
स्वाति को क्या पता नहीं है कि सीएम के साथ अप्वाइंटमैंट लेने का क्या तरीका होता है। क्या कारण था कि वह सुबह सुबह जोर जबरदस्ती करके सीएम आवास में घुस गई. सीएम रेजीडेंट स्टाफ ने बिभव को फोन करके बुलाया। 10-15 मिनट में बिभव आए और उन्होंने कहा कि आज सीएम केजरीवाल बिजी हैं और वह मिल नहीं पाएंगे। तभी स्वाति ने बहस करनी शुरू कर दी। स्वाति ने जबरदस्ती रेजीडेंट में घुसने की कोशिश की और बिभव ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस को बुलाकर उसे बाहर निकाला।
बिभव ने नहीं स्वाति ने धमकाया
आतिशी ने कहा कि इस वीडियो में साफ है कि स्वाति सोफे पर बैठी है। उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई। न ही उसके कोई पकड़े फटे हैं। न ही उसको कई चोट लगी थी। पुलिस वाले उसे बाहर जाने के लिए कह रहे हैं। बिभव को स्वाति गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। स्वाति को नहीं बल्कि स्वाति बिभव को धमका रही है। सारी झूठी कहानी गढ़ी गई है। जिसके पीछे भाजपा का हाथ है।
फोरेंसिक टीम पहुंची सीएम हाऊस
इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की तह तक जाने के लिए दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची। वहां स्वाति के साथ हुई मारपीट के मामले में सबूतों को जुटाया जा रहा है। फिंगरप्रिंट के अलावा अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही पुलिस उस समय मौजूदा पुलिस मुलाजिमों व स्टाफ से पूछताछ भी करेगी।