नीट यूजी एग्जाम को लेकर विवाद जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और NTA (National Testing Agency) पर सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। हम स्टूडेंट्स की मेहनत समझते हैं। स्टूडेंट्स की शिकायत को नजरअंदाज न करें। अगर एग्जाम में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार कर सुधारा जाए।
अगर कोई खामी पाई गई तो सख्ती से निपटेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने NTA पर सख्त टिप्पणी करते हुए चेताया कि अगर कुछ भी खामी पाई गई तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे। स्टूडेंट्स की मेहनत का सवाल है, हमें इसका एहसास है कि उन्होंने कैसे तैयारी की है। अगर कोई फ्रॉड के जरिए डॉक्टर बन भी जाता है तो कल्पना की जा सकती है कि वो समाज और सिस्टम के लिए कितना बड़ा खतरा है।
8 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी
कोर्ट ने कहा कि NTA छात्रों की शिकायत को नजरअंदाज न करें और उसे अन्यथा न ले। अगर एग्जाम में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करे और उसपर एक्शन ले। एक एजेंसी से उम्मीद की जाती है कि वो निष्पक्ष नजर आए। कोर्ट ने NEET से जुड़ी याचिकाओं पर NTA को नोटिस जारी किया। 8 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी।
दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले ही कह चुके हैं कि NEET-UG 2024 ‘घोटाले’ में दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने पिछले दिनों स्टूडेंट्स और अभिभावकों को आश्वासन दिया कि सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है।
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
आपको बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पीजी (NEET PG) 2024 का आयोजन 23 जून को किया जाना है। जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा कुछ ही देर में जारी किये जाने वाले हैं।
प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रवेश पत्र जारी होते ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिए जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना एडमिट कार्ड लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे।