टेक्नोलॉजी के इस युग में हैकर्स का खतरा हर तरफ मंडरा रहा है। वही अब हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल ही हैक कर लिया है। इस यूट्यूब चैनल को हैक करने के बाद हैकर्स ने इसमें सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की जगह रिपल लिख दिया है। साथ ही इस चैनल पर सुप्रीम कोर्ट के वीडियो की जगह क्रिप्टोकरेंसी वीडियो दिखाए जा रहे हैं।
दस्तावेज़ लीक होने का ख़तरा
सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड पिछली सुनवाई के वीडियो को हैकर्स ने प्राइवेट कर दिया और 'ब्रैड गारलिंगहाउस: रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द एसईसी $2 बिलियन फाइन! एक्सआरपी प्राइस प्रीडिक्शन' शीर्षक वाला एक ब्लैंक वीडियो वर्तमान में हैक किए गए चैनल पर लाइव कर दिया।
एनआईसी से मांगी मदद
सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब पर यह हैकर हमला इसलिए भी खास है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पास कई बड़े मामलों की सुनवाई से जुड़े दस्तावेज हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि वास्तव में क्या हुआ है। लेकिन ऐसा लगता है कि वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में समस्या के बारे में शुक्रवार सुबह पता चला और सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने इसे ठीक करने के लिए एनआईसी (National Informatics Centre) से मदद मांगी है।
2018 में भी वेबसाइट हुई थी हैक
इससे पहले 2018 में हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक कर ली थी। उस वक्त भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी कि हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट कहां से हैक की थी।