उत्तर प्रदेश के अमरोहा में घर में सो रहे 7 लोगों में से 5 की मौत हो गई। जबकि इस घटना में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार अंगीठी जलाकर सोया था, जिसके कारण दम घुटने से यह हादसा हुआ। हालांकि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
खाना खाकर सोया था परिवार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सैदनगली थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भूड़ गांव में रईसुद्दीन का परिवार सोमवार की रात खाना खाने के बाद सोया था। मंगलवार की शाम तक जब कोई घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने बताया कि आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो वे घर के पीछे से दीवार पर चढ़ गए और कमरे का गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि अंदर सात लोग बेहोश थे। जिसके बाद उन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनमें से डॉक्टर ने पांच को मृत घोषित कर दिया।
दम घुटने से हुई मौत
परिवार ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाकर सोया था। लेकिन घर में धुआं भर गया और दम घुटने से परिवार की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कमरे में अंगीठी जलाने से क्यों हो जाती है मौत
जब भी किसी बंद कमरे में अंगीठी या कोयला जलायी जाती है तो वो कमरे में मौजूद पूरे ऑक्सीजन का उपयोग कर लेता है। गौरतलब है कि आग को जलने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है। कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा काफी अधिक बढ़ जाती है और ऑक्सिजन का लेवल कम होने लगता है। इस घटना का सीधा असर ब्रेन पर पड़ता है। ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है।