लुधियाना में डिवीजन नंबर-3 के पास रात 11 बजे होजरी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। छत पर सो रहे दो किराएदार व मकान मालिक का धुंए से दम घुट गया। जिस फेक्ट्री में आग लगी वह डिवीजन नंबर-3 पुरानी गोशाला के सामने है। चपेट में आए व्यक्तियों को CMC अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां एक की मौत हो गई।
आग की लपटें देख लोगों में मची भगदड़
हरबंसपुरा के इलाके में फैक्ट्री से निकल रही आग की लपटें देख इलाके में लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने खुद भी पानी की बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी। आखिरकार लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
छत्त पर फंसे लोगों का किया रेस्क्यू
छत्त पर फंसे लोगों का फायर ब्रिगेड के वर्कर्स और मोहल्ला निवासियों ने रेस्क्यू किया। हालत गंभीर देख तुरंत CMC अस्पताल दाखिल करवाया। डॉक्टरों ने एक किराएदार को मृत घोषित कर दिया है। मालिक के साथ ही दूसरे किराएदार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
1 घंटे के बाद पाया आग पर काबू
मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची। एक घंटे के बाद 4 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हरबंसपुरा के इलाके में पिछले काफी समय से मोहनलाल धीरी के घर की ग्राउंड फ्लोर पर होजरी का काम चल रहा है।