Such a truth came to light after 2 years, no one had imagined : कई बार हम शरीर में छोटी-मोटी तकलीफों को यूं ही नज़रअंदाज़ कर देते हैं। यही वजह है कि छोटी सी चीज़ जब तक बड़ी तकलीफ न बन जाए। लोग डॉक्टर के पास जाते भी नहीं है। कुछ ऐसा ही हुआ है एक छोटे से बच्चे के साथ। सात साल के एक चाइनीज़ बच्चे की सांस से अजीब किस्म की बदबू आती रहती थी। इस बात पर पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब वो डॉक्टर के पास ले जाया गया तो ऐसा सच सामने आया, जिसकी कल्पना किसी को नहीं थी। सबको ये इनफेक्शन या कफ का मामला लग रहा था, पर बात कुछ अलग ही थी।
2 साल से आ रही थी सांस से बदबू
रिपोर्ट मुताबिक चीन के हेनान प्रांत में जिआओज़ुओ जगह का मामला है। यहां एक बच्चा अपने माता-पिता से शिकायत करता था कि उसे कुछ बदबू आ रही है। चूंकि बच्चा छोटा था, इसलिए न वो बता पा रहा था कि दुर्गंध कैसी है और न ही पैरेंट्स समझ पा रहे थे। 2 साल यूं ही निकल गए और बच्चे की बात पर किसी को भरोसा नहीं हुआ। आखिरकार पैरेंट्स उसे डॉक्टर के पास ले गए। यहां डॉक्टरों ने बच्चे की नाक में अंदर की और काले रंग का सूखा कफ फंसा होने की बात कही।
समझा कफ, यहां निकला कुछ और
बच्चे के सिर का सीटी स्कैन कराने के बाद भी ऐसा ही कुछ सामने आया। चूंकि ये नाक में काफी ऊपर था। ऐसे में डॉक्टरों ने इसे खींचकर निकालने के बजाय ऑपरेट करने का फैसला किया। उन्होंने बच्चे की नाक से ये अजीब सी चीज़ निकाली। उन्हें ये पस लगा लेकिन जब इसे साफ किया गया तो पता चला कि दो साल से बच्चे की नाक में एक लोहे का पेंच फंसा हुआ था। रिकवरी के बाद बच्चे ने दुर्गंध की शिकायत भी बंद कर दी।