दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राउस IAS स्टडी सर्कल (कोचिंग सेंटर) के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। अब इसी को लेकर स्टूडेंट्स सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि एमसीडी कहती है कि यह एक आपदा है लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है।
बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से चल रही
UPSC की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट ने कहा कि हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से चलाई जा रही हैं और सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं हैं इसलिए इन सभी चीजों को रोका जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए।
आधे घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है। मेरे मकान मालिक ने बताया कि वह पिछले 10-12 दिनों से पार्षद से नाली साफ कराने की मांग कर रहे थे।
ऐसे हादसे प्रशासन की लापरवाही उजागर करते है- LG
वहीं इसे लेकर दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि कोचिंग सेंटर में पानी भरने से मौत दुखद है। ऐसे हादसे प्रशासन की लापरवाही उजागर करते है। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। LG ने डिवीजनल कमिश्नर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
लाइब्रेरी में करीब 30 स्टूडेंट्स थे
बता दें कि NDRF की मदद से बाकी के स्टूडेंट्स को रेस्क्यू कर लिया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा कि लाइब्रेरी में करीब 30 स्टूडेंट्स थे।
बाहर निकलने का था एक ही रास्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम को 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो रही थी। लाइब्रेरी के बंद होने के बाद स्टूडेंट्स बाहर निकल रहे थे कि गेट खोलने के बाद अचानक पानी बेसमेंट में घुस गया। जब तक स्टूडेंट्स लाइब्रेरी खाली करते, तब तक पानी घुटनों तक भर चुका था।
2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में पानी भर गया
एक स्टूडेंट ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया था। बच्चे बेंच पर खड़े हो गए थे। बच्चों को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गंदा था, इसलिए रस्सियां दिखाई नहीं दी।
यूपी के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव की मौत
मरने वालों में श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर जिले की मूल निवासी हैं, तान्या सोनी का स्थायी पता तेलंगाना है और केरल के एर्नाकुलम निवासी निविन दल्विन हैं। हमने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
केस दर्ज, संचालक कॉर्डिनेटर हिरासत में
पुलिस ने देर रात घटना को लेकर क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया और कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। BNS की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत FIR दर्ज की गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं। मामले गहन जांच की जा रही है।
दिल्ली की शिक्षामंत्री ने दिए जांच के आदेश
ओल्ड राजेंद्र नगर के डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पानी को पंपों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने हादसे पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है