ख़बरिस्ता नेटवर्क : तजाकिस्तान में 11 अप्रैल शनिवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप मापने वाले एजेंसी के मुताबिक रिक्टर स्केप पर इसकी तीव्रता 4.2 रही। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 110 किलोमीटर की गहराई में था। झटके महसूस होने के बाद तुरंत लोग अपने घरों से बाहर निकले।
म्यांमार में भूकंप ने मचाई थी तबाही
आपको बता दें कि म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप में अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि बैंकॉक से लेकर भारत के दिल्ली-एनसीआर तक इसके झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर सिर्फ म्यांमार तक सीमित नहीं रहा। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इसका प्रभाव देखने को मिला, जहां एक इमारत गिरने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई।