खबरिस्तान नेटवर्क- जालंधर के फिल्लौर के गांव नंगल में देर रात शरारती अनंसरों की तरफ से डॉ. बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
बता दे कि यह मामला देर रात फिल्लौर के गांव का है । जहा एक अज्ञात व्यक्ति ने ने मूर्ति पर स्प्रे किया और फिर साथ ही पास के सरकारी स्कूल पर सिख फॉर जस्टिस के नारे भी लिखे। फिलहाल लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है ।
मुंह ढककर स्प्रे करता दिखा आरोपी
वीडियो में आरोपी टोपी पहने और मुंह ढककर बाबा साहेब की प्रतिमा पर स्प्रे करता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।