लुधियाना के जगराओं में बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि 4 युवक जख्मी बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। कार तेज रफ्तार में थी और वह रेलिंग से टकराई। रेलिंग से टकराने के बाद कार 100 मीटर नीचे पुल में गिर गई।
कार में थे 5 दोस्त
बताया जा रहा है कि कार में 5 दोस्त लुधियाना से जगराओं जा रहे थे। इसी दौरान कार चले रहे युवक ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह रेलिंग से जा टकराई। रेलिंग से टकराने के बाद कार पुल के नीचे गिर गई। जिसमें अंकित लूथर नाम के युवक मौत हो गई है।
राहगीरों ने की मदद
हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को जगराओं के कल्याणी अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान सभी घायल युवक खून से लहू-लुहाने थे। कल्याणी अस्पताल से 3 युवकों को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में से तीन की पहचान जतिन बांसल, रिंकल अरोड़ा और पंकज बांसल के रूप में हुई है।
पुलिस CCTV कैमरे भी करेगी चेक
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक इलाके में सीसीटीवी भी चेक करेंगे, ताकि हादसे के असली कारणों का पता चल सके। फिलहाल मृतक अंकित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।