खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के बठिंडा से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर डाला है। आरोपी बेटे ने लाठी से वार करके अपनी मां की दोनों टांगे ही तोड़ डाली हैं। मामले की जानकारी मिलने पर एक समाजसेवी संस्था ने बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जहां उनकी हालत काफी नाजुक है। घटना बठिंडा के एनएफएल टाउनशिप गुरुद्वारा साहिब के पास की बताई जा रही है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।
डिप्रेशन का शिकार है बेटा
इसके बाद महिला को बठिंडा के सरकार अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसने बताया कि उसके बेटे पर तलाक का केस चल रहा है। उसके बेटे ने अपनी पत्नी को पढ़ाकर लिखाकर नर्स बनाया लेकिन नौकरी मिलने के बाद ही बहु ने रंग दिखाने शुरु कर दिए और इसके कारण उनका बेटा डिप्रेशन का शिकार हो गया। इसी दौरान उसे नशे की लत लग गई। उसने सिगरेट पीने के लिए मां से 30 रुपये मांगे थे।
अपनी मां को पीटा लाठी से
पीड़ित महिला के अनुसार, उन्होंने बेटो को पैसे दे दिए लेकिन वह अपने बेटे की हालत के बारे में फोन करके अपने भाई को बता रही थी। इसके लिए उनका बेटा मना भी कर रहा था पर उसने फोन पर बात बंद नहीं की। इसके बाद उनके बेटे ने कमरे में बंद करके उसको लाठी से पीटना शुरु कर दिया। बुजुर्ग महिला ने कहा कि उनका बेटा तलाक केस के कारण पागल हो गया है।
पहले भी की है मां के साथ मारपीट
महिला ने बताया कि पहले भी बेटा उनके साथ मारपीट कर चुका है। उनका चूल्हा भी तोड़ चुका है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद समाजसेवी संस्था यूथ वेलफेयर सोसायटी बठिंडा के स्वंयसेवक एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। संस्था ने बुजुर्ग महिला राजिंदर कौर को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया और वहां उसका इलाज चल रहा है।
पंजाब महिला आयोग ने दिया नोटिस
इस मामले की जानकारी लेते हुए पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने सीनियर अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच 2 दिन के अंदर पूरी करके आयोग को भेजने के निर्देश दिए हैं।