दिल्ली से लद्दाख जा रही Indigo 6-E फ्लाइट के टेक ऑफ होने बाद एक सैनिक को हार्ट अटैक आ गया। जिसमे जालंधर के डॉक्टर और अन्य तीन डॉक्टरों ने मिलकर सैनिक को बचा लिया।
सैनिक को इलाज़ के लिए भेजा गया अस्पताल
जालंधर के निवासी डॉक्टर शिवांश गुप्ता, डॉक्टर मयंक गुप्ता और लेडी डॉक्टर की मदद से यह हो पाया। तीनों डॉक्टर ने एक साथ मिलकर करीब 1 घंटे तक बेसिक लाइफ सपोर्ट के साथ उक्त सैनिक का इलाज़ किया और उसको मौत के मुंह से वापस ले आए।
सैनिक के फ्लाइट से उतरते ही उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) सब्जेक्ट को स्कूल में लागू करवाना चाहिए। डॉक्टर मुकेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें BLS के बारे में जानकारी देने के लिए दो बार स्टेट अवॉर्ड भी मिल चुके है। इसे स्कूल के सब्जेक्ट में लागू करने की वह कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में उन्होंने बीते दिनों राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से भी मुलाकात की थी।
एक करोड़ से अधिक लोगों की जाती है हार्ट अटैक से जान
डॉ. शिवांश गुप्ता के पिता मुकेश गुप्ता ने बताया कि वह दोनों रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर अपने सिटी में ही काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे देश में हर साल 1 करोड़ से अधिक मौतें हार्ट अटैक से होती हैं। जिसमें 10 लाख से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जिन्हें बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) से ही बचाया जा सकता है।
सैनिक को आया था दिल का दौरा
फ्लाइट के भीतर सैनिक को हार्ट अटैक आया तो फ्लाइट अटेंडेंट ने फौरन अनाउंसमेंट की अगर फ्लाइट में कोई डॉक्टर है तो कृपया सहायता के लिए आगे आएं। क्योंकि एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया है। इतनी सुनते ही शिवांश, मयंक और महिला डॉक्टर बचाव के लिए फौरन आगे आए और सपोर्ट देना शुरू कर दिया। जब मरीज फ्लाइट से उतर गया तो फ्लाइट के कप्तान ने डॉक्टरों की खूब सराहना की और उन्हें कुकीज का बैग देकर सम्मानित किया।