आए दिन लूटपाट और स्नेचिंग की घटनाए सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला अब मोहाली के फेज-3ए से सामने आया है। जहां महिला की ढाई तोले की सोने की चेन छीनकर स्नेचर फरार हो गया। हालांकि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि, पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई हैं।
सोने की चेन छीनकर फरार हुआ स्नेचर
घटना के दौरान महिला शोर मचाती है, लेकिन वह घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक NRI महिला अपने रिश्तेदारी में आई हुई थी। शाम को वह शॉपिंग करके आ रही थी। तभी पीछे से स्नैचर आया और महिला की सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। इस घटना के दौरान उसके साथ एक और महिला भी थी। हालांकि आरोपी का चेहरा पहचान में नहीं आया है।
जर्मनी से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस स्नैचर की तलाश कर रही है। पीड़ित महिला वारदात के अगले ही दिन ही 13 अक्तूबर को जर्मनी लौट गई और उसकी बहन का कहना है कि उसने जर्मनी से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।