Smriti Mandhana made world record in the third ODI against Australia : इसी बीच भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक कैलेंडर ईयर में चार शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। स्मृति मंधाना का ऑस्ट्रेलिया में ये दूसरा शतक और वनडे फॉर्मेट में नौवां शतक है।
इस साल का चौथा शतक है
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में मंधाना का इस साल ये चौथा शतक है और वह ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेट बन गईं हैं। इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट में एक साल के अंदर सात खिलाड़ियों ने तीन शतक जड़ने का कारनामा करके दिखाया है।
109 गेंद में 105 रन बनाए
पर्थ में खेले जा रहे मैच में 109 गेंद में 14 चौके-छक्के की मदद से 105 रन बनाए। सेंचुरी लगाने के बाद मंधाना ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सकी और 105 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना ने उन्हें गार्डनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
तीनों विभाग पूरी तरह फ्लाॅप
सात बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों मैच अपने नाम किए हैं, जबकि भारत ने तीनों विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में खराब प्रदर्शन किया है।