पिछले कुछ हफ्तों से हर दिन जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। वहीं अब डोडा जिले में पुलिस ने 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि वे डोडा के ऊपरी इलाकों में मौजूद हैं। वह हाल ही में देसा डोडा के उरार बागी इलाके में हुई आतंकी घटना में शामिल थे।
3 आतंकियों के स्केच जारी, 5 लाख का इनाम
पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की सूचना देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम का भी ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 16 जुलाई को एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक कैप्टन और तीन अन्य सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक शैडो ग्रुप 'कश्मीर टाइगर्स' ने ली थी। गोलीबारी में दो जवान घायल भी हुए थे।
आम जनता से अपील करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस (जिला डोडा) ने कहा है कि अगर उन्हें इन आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो वो तुरंत सूचना दें। इसको लेकर पुलिस ने नंबर भी जारी कर दिए हैं। आतंकियों की जानकरी देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा।
एसएसपी डोडा - 9541904201
एसपी मुख्यालय डोडा - 9797649362, 9541904202
एसपी ओपीएस डोडा - 9541904203
डिप्टी एसपी दार डोडा-9541904205
डिप्टी एसपी मुख्यालय डोडा- 9541904207
एसएचओ पीएस डोडा -9419163516, 9541904211
एसएचओ पीएस देसा - 8082383906
आईसी पीपी बगला भारत - 7051484314, 9541904249
पीसीआर डोडा - 01996233530, 7298923100
कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार की सुबह एक बार फिर आतंकियों और सेना के जवानों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में मेजर समेत 4 जवान घायल हैं और एक जवान शहीद हो गया है। घायल जवानो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है।