पंजाब में अवैध माइनिंगर रुकवाने के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) का रुख किया है। उन्होंने इस मामले में एक याचिका दायर कर पंजाब सरकार को पार्टी बनाया है। उन्होंने NGT में अवैध माइनिंग के पीछे जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने और अवैध माइनिंग पर रोक लगाने के लिए कहा है। मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने केस दायर करने की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने बताया कि इलाके में बड़े स्तर पर अवैध माइनिंग हो रही है। काफी संख्या में क्रशर चल रहे हैं। इसके अलावा माइनिंग में मशीनरी प्रयोग हो रही है। इस वजह से नदी का तल बदलने का खतरा हो गया है। वहीं, बाढ़ आने का खतरा भी बना हुआ है। इसके अलावा पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है।
मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा था
सिद्धू ने याचिका में कहा है कि अवैध माइनिंग का मामला पंजाब और हरियाणा भी पहुंचा था। उस दौरान भी सामने आया था कि पंजाब के रोपड़ में अवैध खनन कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस इन कार्यों के पीछे के दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं, अवैध खनन से जुड़े मानकों का पालन नहीं हो रहा है। इस दौरान वहां के अधिकारियों को तलब भी किया गया था।