सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने हवेली में दुख बांटने आए सिद्धू के प्रशंसकों को संबोधित करते हुए पंजाब में कानून व्यवस्था की बात कहीं। गैंगस्टरों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं और बदमाश जेलों से अपना धंधा चलाकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। हालांकि पंजाब सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम हो रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अदालत में उचित कार्रवाई चल रही है लेकिन पंजाब सरकार अभी भी गैंगस्टरों का पक्ष ले रही है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब सरकार अभी भी ढिलाई बरत रही है।
बदमाश लगातार वीडियो कर रहे शेयर
बलकौर सिंह ने कहा कि हर युवा खुद को बदमाश कहने में गर्व महसूस करता है, पता नहीं ऐसी मानसिकता क्यों बनती जा रही है। अलग-अलग जेलों से बदमाश लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि हम सरकार के दामाद हैं। उन्हे फोन दे दिए गए हैं और अंदर बैठकर बिजनेस कर रहे हैं तो उनका हौसला बढ़ना लाजमी है। जानवरों को बचाया जा रहा है।
सरकारें जेलों को बना रही आरामदायक
बलकौर सिंह ने कहा कि जो बात गैंगस्टर कर रहे हैं कि वे सरकार के दामाद हैं, वह बिल्कुल भी सही नहीं है। सरकारें जेलों को आरामदायक और स्वर्ग बना रही हैं और हमारी जिंदगी में अंधेरा कर दिया है। सरकार के पास कुछ नहीं बचा है। गैंगस्टर अपनी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में किसी का भविष्य सुरक्षित नहीं दिख रहा है।
आने वाले चुनाव में एक अच्छा नेता चुनना चाहिए
बलकौर सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर पांच साल के लिए बीज बो दिया है लेकिन अब लोगों को आने वाले चुनाव में एक अच्छा नेता चुनना चाहिए।