दिवाली पर चलती कार पर स्काई शॉट चलाते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी स्कॉर्पियो कार की छत पर स्काई शॉट चला रहा है। वायरल वीडियो चंडीगढ़ के सेक्टर 22 की बताई जा रही है। वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं है।
पुलिस ने किया चालान
पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद गाड़ी और उसके मालिक को ट्रेस कर लिया है। गाड़ी सोनीपत से खरीदी गई थी जबकि जो नंबर कागजात में दिया गया था, उसकी लोकेशन फिलहाल दिल्ली की आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गाड़ी का रैश ड्राइविंग का चालान काट दिया है और चालक की धरपकड़ की कोशिशों में जुटी है।
सिर्फ चंडीगढ़ में हजार से ज्यादा कॉल्स आई
चंडीगढ़ पुलिस के कंट्रोल रूम में दिवाली के दिन और रात में कुल 1006 कॉल आईं, जिनमें से 442 पर PCR ने मौका मुआयना किया। इनमें सबसे अधिक 129 मामले झगड़े को लेकर थे। PCR में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा कॉल आईं।
लड़ाई-झगड़ों की 129 शिकायतें
शहर के अलग-अलग सैक्टरों से पुलिस कंट्रोल रूम के पास झगड़ों की कुल 129 शिकायतें आईं। सभी स्पॉट पर पुलिस पहुंची और कुछ मामलों में केस दर्ज किया। वहीं, कुछ मामले वैसे ही सुलझा लिए गए। इनमें से 19 कॉल सड़क हादसों को लेकर भी थी।
शहर में 31 जगहों पर आग लगी
इसके अलावा 31 जगह शहर में आग लगने की थीं, 48 जगह एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पीसीआर कर्मियों ने सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को पीजीआई, जी.एम.एस.एच.-16 और जी.एम.सी.एच.-32 अस्पताल में दाखिल करवाया। रोज पी.सी.आर. में लगभग 300 कॉल आतीं हैं, लेकिन दिवाली वाले दिन 442 कॉल्स आईं। वहीं, पिछले साल की बजाए इस साल बम पटाखों के शोर-शराबे की रही।