Saw this special day for the first time in my career of 7 years : जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच हरारे के स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेला गया जहां भारतीय टीम ने 23 रनों से बाजी मारी। ये मैच टीम इंडिया के एक ऑलराउंडर के लिए काफी यादगार रहा। जिम्बाब्वे के खिलाफ ये खिलाड़ी टीम के लिए के लिए बड़ा मैच विनर साबित हुआ। वहीं, मुकाबले में इस खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसका उसे कई सालों से इंतजार था।
7 साल का लंबा इंतजार हुआ खत्म
टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में अपनी फिरकी का जादू दिखाया और टीम को जीत तक पहुंचाया। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन ही खर्च किए। उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए। इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए सुंदर को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। बता दें, वॉशिंगटन सुंदर साल 2017 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन ये करियर में पहला मौका है जब मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है।
अपने पहले मैच अवॉर्ड पर प्रतिक्रिया
इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद वॉशिंगटन सुंदर काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने देख के लिए जब भी खेलता हूं तो अच्छा महसूस होता है। यह निश्चित रूप से एक बेहतर विकेट था। बता दें, सुंदर टीम इंडिया के लिए अब तक 4 टेस्ट, 19 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।
ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच ये मैच
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस दौरान भारतीय टीम ने कप्तान शुभमल गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 182 रन बनाए। गिल ने 49 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 28 गेंदों में 49 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी।