एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हे यह धमकी एक फेसबुक अकाउंट से दी गई है। सलमान को फेसबुक पोस्ट के जरिए इन डायरेक्ट धमकी दी गई है। ये अकाउंट लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बनाया गया है। इसमें उसकी फोटो तक यूज की गई है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा का एक बार फिर से जायजा लिया है। वहीं पिछले हफ्ते पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को सोशल मीडिया के जरिए धमकी भी दी गई थी।
पोस्ट में गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए लिखा गया था कि- तुम सलमान खान को एक भाई के रूप में मानते हो, लेकिन अब भाई के लिए यह जरूरी है कि वह आगे आए और तुम्हें बचा ले। यह संदेश सलमान खान के लिए भी है यह भ्रम न पालें कि दाऊद या कोई भी तुम्हें हमसे बचा सकता है। साथ में गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित पोस्ट में कहा गया कि सिद्धू मूसेवाला के मौत पर तुम्हारी प्रतिक्रिया हमारी नजरों से बच नहीं पाई। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति था।
यह तो सिर्फ एक टीजर है, पूरी फिल्म...
इसके साथ ही पोस्ट में आगे लिखा था कि अब तु हमारे रडार पर है। इसे एक ट्रेलर मानो। पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। जिस भी देश तु जाना चाहता है, वहां जा सकता है। पर ध्यान रख, मौत को किसी वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। यह तो अनिवार्य रूप से आती है।